TRIPAL MURDER : हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
सूरतPublished: Dec 25, 2022 09:16:34 pm
- अमरोली में तिहरे हत्याकांड का मामला
- किरण अस्पताल में बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग


TRIPAL MURDER : हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
सूरत. एम्ब्रोयडरी कारखाने के मालिक कल्पेश धोलकिया, उनके पिता धनजी व पड़ोस में ही एम्ब्रोयडरी कारखाना चलाने वो मामा घनशयाम की धारदार हथियारों हमला कर निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को सुमूलडेरी रोड स्थित किरण अस्पताल में बड़ी संख्या में अमरोली क्षेत्र के उद्यमी व पाटीदार समाज के लोग एकत्र हो गए।