SURAT NEWS : घर छोड़कर गए प्रौढ़ को होमगार्ड की मदद से जयपुर में ढूंढा
सूरतPublished: Oct 08, 2023 09:06:32 pm
- कापोद्रा पुलिस ने थाने में पुत्रियों से करवाया मिलन
#डेढ़ साल का मासूम चूल्हे पर पक रही दाल से झूलसा


SURAT NEWS : घर छोड़कर गए प्रौढ़ को होमगार्ड की मदद से जयपुर में ढूंढा
सूरत. नौ माह पूर्व आर्थिक तंगी के चलते किसी बिना बताए घर छोड़ कर गए प्रौढ़ को कापोद्रा पुलिस ने जयपुर से ढूंढ निकाला। शनिवार को जब थाने में प्रौढ़ की उसकी पुत्रियों से मुलाकात हुई तो सबकी आंखें नम हो गई। सूत्रों के मुताबिक किशोर डोडिया की माली हालत खराब होने व मानसिक तनाव के चलते गत 14 फरवरी को वे घर छोड़ कर चले गए थे।