कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा पर खर्च होगी राशि
मंडल के कार्यकर्ता गौरीशंकर खंडेलवाल ने बताया कि भजन संध्या के आयोजन से जमा राशि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा व पालन में सहयोग के लिए स्वामीनारायण सेवा ट्रस्ट को समर्पित की जाएगी।
गौरतलब है कि आदिवासी क्षेत्र में कोरोना के कारण अनाथ हुए काफी बच्चों की स्वामीनारायण गुरुकुल सलवाव द्वारा पालन एवं शिक्षा व्यवस्था की जा रही है। महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंडल के सुभाष शर्मा ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।