सूरत

शराब प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को छह दिन का रिमांड

सूरतNov 14, 2018 / 09:34 pm

Sunil Mishra

शराब प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार


नवसारी. स्टेट विजिलेन्स द्वारा मंगलवार सुबह लाखों की शराब जब्त करने के मामले में एक और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले मंगलवार को भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट मे पेश कर पुलिस ने छह दिन की रिमांड पर लिया है।
मंगलवार को राज्य विजिलेन्स की टीम ने कस्बापार गांव में शराब की कार्टिंग करते समय छापेमारी की थी। इस दौरान बूटलेगरों ने विजिलेन्स के पीएसआई की कार को टक्कर मार कर एसआरपी जवान को कुचलने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस ने छह राउन्ड फायरिंग की थी जिसमें बूटलेगर भावेश राठौड़ गोली लगने से घायल हो गया था। कार्रवाई में बूटलेगर अपने कई वाहनों के साथ फरार होने में कामयाब रहे थे, लेकिन पुलिस ने नवसारी कोर्ट मोहल्ला निवासी सागर दिनेश परमार को गिरफ्तार कर 42.10 लाख रुपए के दस वाहन और 14.68 लाख की शराब जब्त की थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि गोली लगने से घायल बूटलेगर भावेश को सूरत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके से जब्त वाहनों की जांच के दौरान पता चला कि एक वाहन प्रफुल्ल उर्फ प्रितेश रमेश ढीम्मर निवासी भेंसतखाड़ा का है। इसके बाद पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार शाम नवसारी न्यायालय में पेश कर 14 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने छह दिन का रिमांड मंजूर किया। मुख्य आरोपी बूटलेगर संजय वल्लभ पटेल उर्फ संजय विरावल, दमण का कुख्यात बूटलेगर विनोद रामदयाल वर्मा उर्फ विनोद भैया और रवि पटेल समेत कई बूटलेगर पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस उपाधीक्षक बीएस मोरी केस की जांच कर रहे हैं।

सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कस्बा गांव से पकड़ी गई लाखों की शराब प्रकरण में पुलिस की फायरिंग के बाद फरार बूटलेगर किस दिशा में गए और घटना स्थल पर मिले वाहन किस रास्ते से आए थे,इसकी जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नवसारी सूरत मार्ग पर मरोली चौराहे के पास संदिंग्ध कारों का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने की जानकारी मिली है। पुलिस फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है। हालांकि संदिग्ध कार किस दिशा में गई, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Home / Surat / शराब प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.