scriptगांधीधाम और तिरुनेलवेली के बीच एक और त्योहार स्पेशल | Another festival special between Gandhidham and Tirunelveli | Patrika News

गांधीधाम और तिरुनेलवेली के बीच एक और त्योहार स्पेशल

locationसूरतPublished: Oct 23, 2020 10:10:03 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बुकिंग आज से शुरू

गांधीधाम और तिरुनेलवेली के बीच एक और त्योहार स्पेशल

गांधीधाम और तिरुनेलवेली के बीच एक और त्योहार स्पेशल

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम और तिरुनेलवेली के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में आरक्षण शुक्रवार से आरक्षण केन्द्रों पर शुरू होगा।
त्योहारों के मद्देनजर शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट है। इसलिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब पश्चिम रेलवे ने एक और विशेष ट्रेन गांधीधाम एवं तिरुनेलवेली के बीच चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से दोपहर 2.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 11.30 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।
वापसी में 29 अक्टूबर को तिरुनेलवेली से ट्रेन सं. 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम विशेष ट्रेन तिरुनेलवेली से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 6.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। नॉन मानसून पीरियड में 5 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 4.30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नाागिरी, मडगांव, कारवार, ठोकुर, मैंगलुरु, कोझीकोड, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कायमकुलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोईल टाउन स्टेशनों पर ठहरेगी।

सौराष्ट्र मेल स्पेशल खंभालिया स्टेशन पर ठहरेगी

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए, ट्रेन संख्या 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपर फास्ट सौराष्ट्र मेल स्पेशल ट्रेन को खंभालिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल खम्भालिया स्टेशन पर दोपहर 2.54 बजे आएगी और 2.56 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल ट्रेन खम्भालिया स्टेशन पर दोपहर 12.55 बजे आएगी और 12.57 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, खंभालिया और द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो