scriptसूरत में एक और घोटाला…. | another scam caught in surat | Patrika News

सूरत में एक और घोटाला….

locationसूरतPublished: Jan 22, 2020 07:34:59 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

22 अन्य कंपनियां बनाकर बोगस बिलिंग का घोटाला किया

सूरत में एक और घोटाला....

सूरत में एक और घोटाला….

सूरत
डायरेक्ट्रेेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस विभाग ने सूरत में उधना के करीम ट्रेडर्स पर छापा मारा । बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने 22 अन्य कंपनियां बनाकर बोगस बिलिंग का घोटाला किया। अंकलेश्वर और बिलीमोरा में इसकी शाखाओं में जांच के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए। अब तक करीब 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनी संचालक ने अनाज विक्रेता के नाम पर रजिस्ट्रेशन लिया था, लेकिन भंगार की बिक्री के बिल बेचे गए थे। सूरत के तीन बिल्डर ग्रुप अरिहंत कॉर्पोरेशन, महावीर एंटरप्राइज, संकल्प एंटरप्राइज पर छापे में पता चला कि इन्होंने जिस रकम पर दुकान और फ्लैट बेेचे थे, उससे कम रकम हिसाब में बताई गई थी। प्राथमिक जांच में दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। सूरत में कंस्ट्रक्शन मटीरियल्स के व्यापार से जुड़े श्रीराम ट्रेडर्स और रघुनाथ ट्रेडर्स के यहां जांच में जब्त बिलों के आधार पर 1.5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। विभाग ने यहां 82 लाख रुपए वसूल लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो