scriptआरोग्यमंत्री ने लालडुंगरी में किया ध्वजारोहण | Arogyam Minister hoisted the flag in Laldungari | Patrika News
सूरत

आरोग्यमंत्री ने लालडुंगरी में किया ध्वजारोहण

धरमपुर में मनाया गया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

सूरतAug 16, 2019 / 09:54 pm

Sunil Mishra

patrika

आरोग्यमंत्री ने लालडुंगरी में किया ध्वजारोहण

वलसाड. 73वां स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय ध्वजवंदन समारोह धरमपुर के लालडुंगरी में आयोजित किया गया। यहां आरोग्य राज्यमंत्री किशोर कानाणी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद सलामी दी। बाद में उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के सपनों को पूरा किया है और देश में नई क्रान्ति लाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इसके अलावा किसानों की सहायता करने के लिए उनके खाते में सीधे छह हजार रुपए जमा किया जा रहा है। देश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सभी कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए जम्मू कश्मीर से 370 की धारा खत्म करने का सबसे अहम फैसला मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने स्वच्छता अभियान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया पर देश के विकास में हिस्सा लेकर देशसेवा और देश को नई राह पर ले जाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने गरीबों के इलाज के लिए मां वात्सल्य कार्ड से उपचार में बड़ी राहत मिलने की जानकारी दी। इस अवसर पर कई लोगों को मंत्री किशोर कानाणी ने सम्मानित भी किया। धरमपुर स्कूल के विद्यार्थियों ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कई सामाजिक संदेश भी दिया। कार्यक्रम में सांसद केसी पटेल, कलेक्टर सीआर खरसाण समेत विधायकगण और अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Home / Surat / आरोग्यमंत्री ने लालडुंगरी में किया ध्वजारोहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो