scriptएशियन जिम्नास्टिक के पदक विजेताओं का भव्य स्वागत | Patrika News

एशियन जिम्नास्टिक के पदक विजेताओं का भव्य स्वागत

locationसूरतPublished: Sep 18, 2018 09:38:43 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

मंगोलिया में सूरत के खिलाडिय़ों ने जीते एक स्वर्ण और दो रजत

patrika

एशियन जिम्नास्टिक के पदक विजेताओं का भव्य स्वागत

सूरत. मंगोलिया के उलान बाटोर में हुए एशियन जिम्नास्टिक टूर्नामेंट में देश को एक स्वर्ण और दो रजत पदक दिलवाने वाले सूरत के खिलाडिय़ों का मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में महापौर जगदीश पटेल और गुजरात जिम्नास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

एसोसिएशन के रणजीत वसावा ने बताया कि भाव्यांशु गामित और प्रकृति शिंदे ने अंडर १७ मिक्स एरोबिक में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर १४ मिक्स में हर्षिल पटेल और निशांत चौधरी तथा ट्रायो में हर्षिल पटेल, विश्वा पटेल और शुभम राणा ने रजत पदक हासिल किए। एशियन जिम्नास्टिक टूर्नामेंट में आठ देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
इससे पहले चेन्नई में क्वालीफाई प्रतियोगिता हुई थी। इसमें सूरत के सात खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। सूरत के खिलाडिय़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की खबर मिलने पर मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एयरपोर्ट पहुंचे। देश और दुनिया में सूरत का नाम रोशन करने वाले इन खिलाडिय़ों को कंधों पर उठा लिया गया। उन्हें ओपन जीप में एयरपोर्ट से लाया गया।

सूरतीयों को समर्पित की जीत


राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार चार साल चैम्पियन रहे भाव्यांशु ने बताया कि वह आठ साल से जिम्नास्टिक कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर वह तीन रजत और तीन कांस्य जीत चुका है। उसने बताया कि उसकी इस सफलता में उसके कोच, अभिभावकों और सभी सूरतीयों का योगदान है, जो किसी न किसी रूप में उसके सहायक रहे। उसने बताया कि एशिया कप के बाद अब हमारा लक्ष्य विश्व स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करना है।

अंडर १९ महिला टीम के लिए होगा चयन शिविर


सूरत. सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडिय में गुरुवार को अंडर-१९ महिला टीम के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में १ सितम्बर १९९९ के बाद जन्मी कोई भी महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकती है। शिविर सुबह साढ़े सात बजे शुरु होगा। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो