scriptमृतक के परिवारों को दी गई सहायता | Assistance given to the families of the deceased | Patrika News

मृतक के परिवारों को दी गई सहायता

locationसूरतPublished: Aug 23, 2019 10:23:35 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

भारी बारिश के दौरान मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग की हुई थी मौतदूसरा व्यक्ति पानी में बह गया था

मृतक के परिवारों को दी गई सहायता

मृतक के परिवारों को दी गई सहायता

नवसारी. जुलाई में भारी बरसात के कारण हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो लोगों के परिवार को गणदेवी विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया। चिखली के सादड़वेल गांव के गामतल फलिया में 80 साल के रवजी कीका पटेल के मकान की दीवार तूफानी बारिश में गिर गई थी। जिसमें दबकर रवजी की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरी घटना में चिखली के चरी गांव में नायकीवाड़ का मंगू पटेल (60) खेत में बुवाई के लिए जाते समय चीर खाड़ी को पार करते हुए पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई थी। प्राकृतिक आपदा में दोनों की मौत होने पर ग्राम पंचायत व अग्रणियों द्वारा इनके परिजनों के लिए आर्थिक मदद की दरखास्त की गई थी। सरकार ने दोनों परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता मंजूर की। गणदेवी विधायक नरेश पटेल और जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ. अमिता पटेल ने सादड़वेल ग्राम पंचायत पर रवजी पटेल की पत्नी पानकी पटेल और चेरी पंचायत में मंगू पटेल की पत्नी सविता पटेल को सहायता राशि का चेक सौंपा।

मृतक के परिवारों को दी गई सहायता
वूमन्स क्लब ने मनाया स्थापना दिवस
वापी. वापी वूमन्स क्लब ने गुरुवार को अपना 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सुराना ने बताया कि अनेकता में एकता की विशेषता को सार्थक करने के उद्देश्य से 13 साल पहले संस्था की नींव रखी गई थी। जिसमें विभिन्न प्रांतों, विभिन्न समाज की महिलाओं ने एकजुट होकर महिला सशक्तीकरण का उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पूनम धूत प्रथम तथा शिल्पा अभिषेक द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर सभी संस्थापक सदस्य उपस्थित रहीं। संस्था की सचिव वीणा काबरा ने सभी का आभार जताया और मंच संचालन स्मिता तापडिय़ा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो