scriptSURAT NEWS: एक फोन कर बच्चों को उत्पीडऩ से बचाएं | Avoid harassment by calling a phone | Patrika News

SURAT NEWS: एक फोन कर बच्चों को उत्पीडऩ से बचाएं

locationसूरतPublished: Jul 12, 2019 07:11:27 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

दमण चाइल्ड लाइन 1098 के साथ बैठक

patrika

SURAT NEWS: एक फोन कर बच्चों को उत्पीडऩ से बचाएं

दमण. संघ प्रदेश दमण एवं दीव समाज कल्याण विभाग ने बाल संरक्षण सेवाएं, समाज कल्याण विभाग द्वारा दमण चाइल्ड लाइन 1098 की बैठक जिला पंचायत सभागर में की गई। बाल संरक्षण सेवाएं, बाल संरक्षण समिति के प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार पंड्या ने बैठक में चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को दमण बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के साथ परिचय करवाया, साथ ही उनके क्रिया-कलाप के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया की बच्चों की हेल्प लाइन चाल्डलाइन 1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। यह सेवा उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है। राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, एजेन्सियों तथा कॉर्पोरेट सेक्टर के साथ भागीदारी में यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है। जब कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो, उसका शोषण हो रहा हो,कोई बच्चे को पीट रहा हो, कोई बच्चा अनाथ या बेसहारों, बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीडऩ हो रहा हो तो बच्चों की हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 पर कोई भी नागरिक/व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है। यह सुविधा निशुल्क है। इस बैठक में दमण किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, दीनबन्धु ट्रस्ट के डायरेक्टर ज्योतिबहन एवं अमृत परमार, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन बकुल देसाई एवं समिति के सदस्य और चाइल्डलाइन की टीम, बाल संरक्षण समिति के कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो