scriptअब सप्ताह तक पिलाएंगे आयुर्वेदिक काढ़ा | Ayurvedic decoction will be given for weeks now | Patrika News
सूरत

अब सप्ताह तक पिलाएंगे आयुर्वेदिक काढ़ा

शहर पुलिस आयुक्त ने की सोमवार को कपड़ा बाजार में शुरुआत

सूरतJun 01, 2020 / 09:33 pm

Dinesh Bhardwaj

अब सप्ताह तक पिलाएंगे आयुर्वेदिक काढ़ा

अब सप्ताह तक पिलाएंगे आयुर्वेदिक काढ़ा

सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार के सोमवार से शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में लोगों की चहल-पहल हो गई। इस मौके पर सेवा फाउंडेशन व अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत शहर पुलिस आयुक्त आरबी ब्रह्मभट्ट के द्वारा करवाई। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय निर्देशित आयुर्वेदिक काढ़ा आयुष विभाग, सूरत के प्रमुख डॉ. मिलन दसोंड़ी, एडवोकेट नीलकंठ बारोट, फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, श्रीउमिया परिवार ट्रस्ट के जसु पटेल, सहमंत्री पीयुष पटेल, छांयड़ो के भरत शाह आदि मौजूद रहे। सभी मेहमानों का स्वागत सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल, अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजीव ओमर आदि ने किया।

ई-पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ई-पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने किया। इस मौके पर आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में महासंगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों में अध्यक्ष अंकुल मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय बिंदल, राष्ट्रीय महामंत्री विश्वनाथ पचेरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हृदयेश मित्तल, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतनारायण अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन गोयल, महिला इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव अलका अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री ललतेश समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो