scriptआयुष्मान भारत का मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच | Ayushman India gets health protection cover | Patrika News

आयुष्मान भारत का मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

locationसूरतPublished: Sep 23, 2018 11:32:24 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा

patrika

आयुष्मान भारत का मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच


दमण. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना का स्वामी विवेकानंद सभागार में विमोचन हुआ। प्रशासक की ओर से सांसद लालू पटेल, कलक्टर संदीप सिंह, जि.पं.अध्यक्ष सुरेश पटेल, डीएमसी प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी, गुरप्रीत कौर आदि ने इसे दमणवासियों को समर्पित किया।
दमण में सांसद लालू पटेल ने स्वास्थ्य योजना के लोकार्पण समारोह में कहा कि यह रक्षा कवच दमण-दीव के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। कलक्टर संदीप सिंह ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए दमणवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रशासन की ओर से जन आरोग्य हितों के रक्षण दायित्व को तत्परता से निभाने का वचन दोहराया। लाभार्थियों को आयुष्मान भारत बीमा योजना से संबंधित कागजात दिए गए। इसके अलावा प्रजेंटेशन के माध्यम से लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने, अस्पतालों में चिकित्सा लाभ प्राप्त करने जैसी जरूरी बातें समझाई गई। साथ ही रांची,गोरखपुर सहित विभिन्न राज्यों में आयुष्मान भारत योजना का लाइव लॉन्चिंग प्रोग्राम भी दिखाया गया। देश के 31 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है। देश के 10.74 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत बीमा कवच प्रदान करने की सरकार की तैयारी है। बीमित परिवारों के सदस्यों के अस्पताल में इलाज के पूर्व और डिस्चार्ज करने तक के सारे खर्चे आयुष्मान भारत बीमा के तहत आ जाते हैं। गरीबी रेखा से ऊपर के लोग मामूली प्रीमियम भरकर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त कप सकते हैं । इस योजना के तहत बीमित परिवार के कितने भी सदस्य हों, वे इसके सुरक्षा कवच के दायरे में आ जाते हैं।

कल्चरल एवं म्यूजिकल नाइट में कलाकारों ने दी प्रस्तुति
दमण. संघ प्रदेश दमण-दीव प्रशासन के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कल्चरल एवं म्यूजिकल नाइट में कई कलाकारों ने बैंड प्रस्तुति के साथ अन्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। इस दौरान ग्रुप डांस, स्टैंडअप कॉमेडी, लोकल नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों से कलाकारों ने उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव, कलक्टर संदीप कुमार सिंह, पर्यटन सचिव पूजा जैन, सीसीएफ के. रविचन्द्रन, डीआइजीपी बीके सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौजूद रहकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा सहित स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना था।
दमण जलाराम गोशाला में भजन संध्या आयोजित
दमण के दलवाड़ा विस्तार स्थित जलाराम गोशाला में एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुम्बई से आए रविन्द्र जैन के शिष्य भजन गायक और म्यूजिक डायरेक्टर विष्णु मिश्रा एवं ग्रुप द्वारा भजन पेश किए। शनिवार सुबह 6 बजे गो पूजा की गई। शाम 7 बजे गोआरती के बाद गो संरक्षण संदेश दिया गया। रात्रि 8 बजे से आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम आचार्य संजय महाराज के नेतृत्व में किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो