scriptबान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 21 अक्टूबर तक रद्द | Bandra-Dehradun Express canceled from 15 to 21 October | Patrika News

बान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 21 अक्टूबर तक रद्द

locationसूरतPublished: Oct 13, 2019 08:59:39 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन में किया शॉर्ट टर्मिनेट
उत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग तथा दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक

बान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 21 अक्टूबर तक रद्द

बान्द्रा-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 21 अक्टूबर तक रद्द

सूरत.

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग तथा दोहरीकरण का कार्य पूरा करने के लिए 15 से 21 अक्टूबर तक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते पश्चिम रेलवे की आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित लक्सर और एथल, पठरी और लक्कर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग तथा दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने इस कार्य को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे की अप व डाउन की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द करने का निर्णय किया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि अप लाइन पर 19019 बान्द्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 21 अक्टूबर तक रद्द की गई है। इसके साथ लिंक होकर चलने वाली 29019/29020 मंदसौर-कोटा-मेरठ सिटी एक्सप्रेस भी इस दौरान रद्द की गई है।
इसके अलावा 22659 कोचुवेली-देहरादून एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को रद्द किया गई है। 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 14309 उज्जैन-देहारदून एक्सप्रेस 16, 17 अक्टूबर, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 19, 20 अक्टूबर, 19609 उदयपुर सिटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक रद्द की गई है।
डाउन लाइन पर 19020 देहारदून-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 23 अक्टूबर तक रद्द की गई है। इसके साथ ही लिंक होकर चलने वाली 29019/29020 मंदसौर-कोटा-मेरठ सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 22660 देहारदून-कोचुवेली एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को रद्द की गई है। वहीं 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 15, 16 अक्टूबर, 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 17, 18 अक्टूबर, 19610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 15 से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

22917 बान्द्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस 16 अक्टूूबर को हजरत निजामुद्दीन में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। इसके अलावा 12911 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस को 15 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन में शॉर्ट टर्मिनट किया गया है। 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस 12 से 21 अक्टूबर तक मेरठ सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो