scriptबांद्रा-झांसी हॉलिडे विशेष ट्रेन 25 से | Bandra-Jhansi Holiday Special Train 25 | Patrika News

बांद्रा-झांसी हॉलिडे विशेष ट्रेन 25 से

locationसूरतPublished: Oct 18, 2019 10:25:01 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू

बांद्रा-झांसी हॉलिडे विशेष ट्रेन 25 से

बांद्रा-झांसी हॉलिडे विशेष ट्रेन 25 से

सूरत.

दीपावली अवकाश के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और सीट उपलब्ध करवाने के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और झांसी के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस हॉलिडे विशेष ट्रेन की बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
दीपावली अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने डेढ़ दर्जन से अधिक हॉलिडे विशेष ट्रेनें चलाई है। पश्चिम रेलवे ने अब अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और झांसी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 9.15 बजे रवाना होकर रविवार को रात 1.40 बजे झांसी पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 04181 झांसी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को झांसी से शाम 4.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन बोरीवली, वापी, उधना, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा रायगढ़, चचौरा बंगी, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा तथा दतिया स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी विशेष ट्रेन की बुकिंग 20 अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो