Western Railway : बान्द्रा-कटरा स्पेशल एक जनवरी से
- चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को राहत, बुकिंग 24, 25 दिसम्बर से

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, गांधीधाम, हापा और जामनगर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन ट्रेनों में 24, 25 दिसम्बर से बुकिंग शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। 04671 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.40 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 04672 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 09.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04671 हजऱत निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04672 सब्ज़ी मंडी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 04675/04676 गांधीधाम-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 04677/04678 हापा-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 04679/04680 जामनगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल भी चलाई जाएगी। 14671 में बुकिंग 24 दिसम्बर से शुरू होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज