script

चिंकारा केस में सलमान खान के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई आज

locationसूरतPublished: Nov 11, 2016 10:46:00 am

चिंकारा केस में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

चिंकारा केस में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। 

राजस्थान सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर निचली अदालत के फैसले को लागू करे और सलमान खान को सेरेंडर करने का आदेश दे, ताकि वह बाकी की सजा पूरी कर सकें।
याचिका में सरकार ने कहा है कि ट्रायल के दौरान मामूली विसंगतियों से पूरे मामले को हल्का नहीं किया जा सकता है। याचिका में यह भी कहा गया है कि सलमान खान को निचली अदालत ने सबूतों के आधार पर दोषी ठहराया था, लेकिन हाईकोर्ट ने तकनीकी आधार पर फैसला दिया। 
दरअसल, चिंकारा शिकार के 18 साल पुराने मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने सलमान खान को 25 जुलाई 2016 को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले को राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो