scriptबान्द्रा-पालीताना सुपरफास्ट वाधवान सिटी ठहरेगी | Bandra-Palitana Superfast will be Wadhawan City | Patrika News

बान्द्रा-पालीताना सुपरफास्ट वाधवान सिटी ठहरेगी

locationसूरतPublished: Oct 18, 2019 09:36:21 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोनगढ़ के बाद दूसरा ठहराव दिया

बान्द्रा-पालीताना सुपरफास्ट वाधवान सिटी ठहरेगी

बान्द्रा-पालीताना सुपरफास्ट वाधवान सिटी ठहरेगी

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से पालिताना के बीच चलने वाली हॉलिडे विशेष ट्रेन को वाधवान सिटी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। इसके पहले सोनगढ़ स्टेशन को अतिरिक्त ठहराव देने की घोषणा की गई थी।
पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन सं. 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाने का निर्णय किया है। अब इस हॉलिडे विशेष ट्रेन को वाधवान सिटी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। 09027 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट एक जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3.25 बजे रवाना होकर उसी दिन सूरत शाम 7.35 बजे, सोनगढ़ अगले दिन 4.16 बजे और पालिताना 5.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 09028 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट दो जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को पालिताना से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर उसी दिन सोनगढ़ सुबह 8.22 बजे, सूरत शाम 5.25 बजे और बान्द्रा टर्मिनस रात ९.50 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, वाधवान सिटी, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ एवं सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो