scriptBANKING NEWS- राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऐसी हालत कि….. | BANKING NEWS- 22 OCTOBER BANK STRIKE AGAINST MERGING | Patrika News

BANKING NEWS- राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऐसी हालत कि…..

locationसूरतPublished: Oct 21, 2019 09:16:29 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

बैंको के विलिनीकरण के विरोध में मंगलवार को हड़ताल

BANKING NEWS- राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऐसी हालत कि.....

BANKING NEWS- राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऐसी हालत कि…..

सूरत
केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलिनीकरण के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल करेंगे।
बैंकिंग के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार की ओर से दस राष्ट्रीयकृत बैंक का विलिनीकरण कर चार बैंक बनाया जा रहा है। बैंक यूनियनों का कहना है कि इसके कारण बैंक की शाखाएं धीरे धीरे बंद होगी। पिछले दिनों एसबीआई में छह बैंक मर्जर होने के कारण ॅलगभग 1659 शाखाएं बंद हो गई है। मार्च 2020 तक 530 शाखाएं बंद होने का अनुमान है। बैंक में हर साल लगभग एक लाख लोगों को नौकरी दी जाती थी, लेकिन हाल की परिस्थिति में बैंक में छंटनी का भय खड़ा हो गया है।
ND vs SA : भारत जीत की दहलीज पर, फॉलोऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 132 पर खोए 8 विकेट

बैंक कर्मचारी सरकार की इस नीति के विरोध में 22 अक्टूबर में बंद रखकर विरोध करेंगे।ॅॅॅॅॅॅॅ उल्लेखनीय है कि दिवाली के दिनों में लेन-देन ज्यादा होता है, लेकिन बैंक हडताल के कारण लगभग 800 करोड़ रुपए की क्लीयरिंग पर असर पड़ेगा।