Election/ शहर में लगे ' भर्ती नहीं तो वोट नहीं ' के बैनर
वराछा, मोटा वराछा, कतारगाम, योगी चौक और सरथाना में शिक्षित बेरोजगार युवाओं में आक्रोश

सूरत। मनपा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे विरोध भी बढ़ते ज रहा है। मंगलवार सुबह शहर के कई इलाकों में ' भर्ती नहीं तो वोट नहीं ' के सूत्र लिखे बैनर लगे नजर आए। बैनर में शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई है। विशेष तौर पर एलआरडी और अन्य स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षाएं लेने की बाद भी मियुक्ती पत्र नहीं दिए जाने का जिक्र भी किया गया है।
शिक्षित युवा बेरोजगार के शीर्षक के साथ बैनर वराछा, मोटा वराछा, सरथाना, योगी चौक और कतारगाम क्षेत्र में कई जगह लगाए गए है। मंगलवार सुबह जब लोगों ने इस तरह के बैनर देखे तो आश्चर्य में पड़ गए। बताया जा रहा की ये बैनर लंबे समय से रोजगार के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रहे युवाओं ने लगाए है। युवाओं ने बैनरों के जरिए सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने भर्तियों की घोषणा तो की है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहीं नहीं कई भर्ती के लिए परीक्षाएं भी ली गई हैं, लेकिन नियुक्त पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। युवाओं ने चेतावनी दी है कि भर्ती नहीं की गई तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज