scriptभक्तिभाव से किया बप्पा को विदा | Bappa farewell to devotion | Patrika News

भक्तिभाव से किया बप्पा को विदा

locationसूरतPublished: Sep 23, 2018 11:11:17 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

ढोल और डीजे की ताल पर नाचते रहे भक्त

patrika

भक्तिभाव से किया बप्पा को विदा


वांसदा. गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक पूजा अर्चना के बाद रविवार को भक्तों ने गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी। गौरीसुत की विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए। ढोल और डीजे की ताल पर पंडाल से लेकर विसर्जन घाट तक भक्त नाचते रहे। देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। चंपावाड़ी स्थित कावेरी नदी में 110 से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। यात्रा को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक बीएस मोरी, सिनियर पीएसआई जेवी चावड़ा के मार्गदर्शन में रूट निर्धारित कर कड़ा बंदोबस्त किया गया था। खांभलाझापा, बस स्टेन्ड रोड, गांधी मैदान रोड, पुरना बस स्टेन्ड समेत कई मार्गों को बंद करवा दिया गया था। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयनाद से माहौल गुंजायमान कर दिया था। विसर्जन यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने में वांसदा सरपंच हीनाबेन पटेल, उप सरपंच धर्मेन्द्र सोलंकी समेत ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी सहयोग दिया।
patrika
श्राद्धपक्ष पर तर्पण पूजन आज से
सिलवासा. सोमवार से श्राद्धपक्ष आरम्भ हो जाऐंगे। पंडितों के अनुसार इस बार श्राद्ध दुर्लभ योग में आ रहे हैं। मान्यता है कि दुर्लभ योग में पितृ पूजा का कई गुणा लाभ मिलता है। पितपक्ष में श्राद्धकर्म के लिए बिन्द्राबीन महादेव, आमली गायत्री मंदिर, लवाछा रामेश्वर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। पंचांग के अनुसार श्राद्धपक्ष सोमवार से आरम्भ होकर 9 अक्टूबर तक चलेंगे। पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सूर्य पितृ का व राहु ननिहाल पक्ष कारक है। यह दोनों पितृदोष के लिए उत्तरदायी माने जाते हैं। श्राद्धपक्ष में पितृ पूजा के बाद गायें, श्वान और कौओं को अंश देने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। श्राद्धपक्ष पूरे 16 दिन के रहेंगे। वैसे श्राद्धपक्ष में तिथि क्षय लाभकारी मानी जाती है। इस बार तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं है।
अनंत चतुर्दशी की सुनी कथा
वापी. नामधा के रामदेव पीर मंदिर में रविवार सुबह राजस्थान अनंत मंडल सेवा समिति वापी की ओर से अनंत चतुर्दशी कथा का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे और कथा का लाभ लिया। कार्यक्रम में मंडल के नरेश भाई, बजरंग सिंह, देवी सिंह, ओमजी माली, प्रकाश और एलके शर्मा समेत कई अग्रणियों की उपस्थिति रही। शनिवार रात यहां भजनों का आयोजन किया गया था।
शहर में दो गैस एजेंसियां करेंगी सिलेंडर वितरण
सिलवासा. बढ़ते गैस कनेक्शन के दबाव को कम करने के लिए एचपी गैस ने शहर में दो एजेंसियों को कार्यभार दिया है। पहले अमृत गैस एजेंसी पूरे शहर में गैस सिलेंडर सप्लाई करती थी। अब चार रास्ता से डीसीबी बैंक, इन्दिरा नगर, ग्रीन पार्क, गोकुल विहार, वुडलैंड के पीछे वाली आवासीय कॉलोनियां, प्रमुख विहार, जास एक्जोटिका, ओआइडीसी कॉलोनी, प्रमुख दर्शन, वी राज अपार्टमेंट, बॉम्बे गार्डन, सुन्दरवन सोसायटी, वेलुगाम, सुरंगी, आपटी, चिखली, आलोक सिटी, कॉस्मो सिटी में अमित गैस एजेंसी सिलेंडर वितरण करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो