script

जागरूक रहें, फोन पर न बताएं ओटीपी एवं पासवर्ड

locationसूरतPublished: Aug 30, 2019 10:42:45 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

पुलिस विभाग की ओर से डिजिटल एवं साइबर अपराध पर कार्यशालाविद्यार्थियों को समझाया कैसे बचें साइबर अपराधों से

जागरूक रहें, फोन पर न बताएं ओटीपी एवं पासवर्ड

जागरूक रहें, फोन पर न बताएं ओटीपी एवं पासवर्ड


दमण. दमण पुलिस विभाग पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ थाना प्रभारी सोहिल जीवानी ने किया। उनके साथ पीएसआई धनजी डुबरिया, जय पटेल, सेजल पटेल, भाविनी हलपति, हिरल पटेल तथा पॉलिटेक्निक से डॉ.अरुणा उपस्थित थे।
जागरूक रहें, फोन पर न बताएं ओटीपी एवं पासवर्ड
 

सोशल मीडिया पर भी धोखाधड़ी
जागरुकता कार्यक्रम में सोहिल जीवानी ने बताया कि साइबर अपराध के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे ऐसे अपराधों से बच सकें। उनको बताया कि बैंक के नाम पर फर्जी फोन आते हैं और नंबर और पासवर्ड मांगकर वित्तीय अपराध करते हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी धोखाधड़ी के नाम पर पुलिस में मामले आते हैं। इन सब विषयों के बारे में जागरूक रहना चाहिए।
जागरूक रहें, फोन पर न बताएं ओटीपी एवं पासवर्ड
साइबर अपराधों के बारे में बताया

पीएसआई धनजी दुबरिया ने साइबर अपराधों के बारे में बताया। डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में पीएसआई जय पटेल ने बताया कि बैंक के पिन नंबर, एटीएम से रुपए निकलते समय सावधान रहना चाहिए। महिला सशक्तिकरण पर सेजल पटेल ने बताया कि महिलाओं के लिए हेल्पलाइन बनी है, वे किसी से डरे नहीं और महिला से संबंधित कोई भी अपराध हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। जागरुकता कार्यक्रम में कई विद्यार्थियों ने सवाल जवाब भी किए।

ट्रेंडिंग वीडियो