scriptट्रेन में सफर करने से पहले यहां देखे टाइम-टेबल, 15 ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन | Before traveling in the train, see the time-table here, modification i | Patrika News
सूरत

ट्रेन में सफर करने से पहले यहां देखे टाइम-टेबल, 15 ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

– 20 से 25 सितम्बर के बीच ट्रेनों पर लागू होगा बदलाव

सूरतSep 20, 2021 / 09:24 pm

Sanjeev Kumar Singh

ट्रेन में सफर करने से पहले यहां देखे टाइम-टेबल, 15 ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

ट्रेन में सफर करने से पहले यहां देखे टाइम-टेबल, 15 ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत, वापी समेत विभिन्न स्टेशनों पर 15 विशेष ट्रेनों के ठहराव समय में आंशिक बदलाव का निर्णय किया है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन का समय में हुए बदलावों को ध्यान में रखकर यात्रा शुरू करने के लिए कहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू समेत 15 ट्रेनों के समय में आंशिक फेरबदल किया है। इसमें ट्रेन संख्या 09012 अहमदाबाद-मुंबई गुजरात एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल 20 सितम्बर से अहमदाबाद से सुबह 7.00 बजे की बजाय 7.05 बजे रवाना होगी। 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल 19 सितम्बर से सूरत स्टेशन पर सुबह 10.47/10.52 बजे की बजाय 10.57/11.02 बजे पहुंचेगी/ रवाना होगी। वलसाड दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। 06588 बीकानेर-यशवंतपुर स्पेशल 21 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.26/12.28 बजे की बजाय 12.32/12.34 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी। 04806 बाड़मेर-यशवंतपुर स्पेशल 23 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.26/12.28 बजे की बजाय 12.32/12.34 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी। 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 20 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.26/12.28 बजे की बजाय 12.32/12.34 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी और बोरीवली स्टेशन पर दोपहर 2.00/2.03 बजे की बजाय 2.05/2.08 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी।
02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.26/12.28 बजे की बजाय 12.32/12.34 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी। बांद्रा टर्मिनस स्टेशन दोपहर 2.50 बजे की बजाय 3.00 बजे पहुंचेगी। 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.37/12.39 बजे की बजाय 12.40/12.42 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी। 06311 श्री गंगानगर-कोचुवेली स्पेशल 21 सितम्बर से वापी स्टेशन पर दोपहर 12.39/12.41 बजे की बजाय 12.40/12.42 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी।
09216 हिसार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 21 सितम्बर से बोरीवली स्टेशन पर दोपहर 2.35/2.40 बजे की बजाय 2.55/2.58 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी। 09010 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 21 सितम्बर से मुम्बई दोपहर 3.35 बजे की बजाय 3.50 बजे पहुंचेगी। 04672 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 21 से बान्द्रा टर्मिनस शाम 4.00 बजे की बजाय 4.10 बजे पहुंचेगी। 01103 झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 20 सितम्बर से बान्द्रा टर्मिनस शाम 4.00 बजे की बजाय 4.10 बजे पहुंचेगी।
पैसेंजर और मेमू ट्रेनों के समय में भी आंशिक बदलाव

09154 वलसाड-उमरगाम स्पेशल 20 सितम्बर से संजान स्टेशन पर दोपहर 12.37/12.38 बजे की बजाय 12.34/12.35 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी और उमरगाम दोपहर 1.15 बजे की बजाय 1.00 बजे पहुंचेगी। 09087 संजान-सूरत स्पेशल 20 सितम्बर से मरोली सुबह 9.28/9.29 बजे की बजाय 9.37/9.38 बजे, सचिन 9.36/9.37 बजे की बजाय 9.45/9.46 बजे, भेस्तान 9.43/9.44 बजे की बजाय 9.52/9.53 बजे, उधना 9.54/9.55 बजे की बजाय 10.03/10.04 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी और सूरत 10.15 बजे की बजाय 10.25 बजे पहुंचेगी। 09101 विरार-भरूच स्पेशल 20 सितम्बर से गोठानगाम सुबह 10.16/10.17 बजे की बजाय 10.10/10.14 बजे, सायण 10.22/10.23 बजे की बजाय 10.18/10.19 बजे, किम 10.32/10.33 बजे की बजाय 10.27/10.28 बजे, कोसांबा 10.40/10.41 बजे की बजाय 10.36/10.37 बजे, हाथुरान 10.47/10.48 बजे की बजाय 10.42/10.43 बजे, पनोली 10.52/10.53 बजे की बजाय 10.47/10.48 बजे और अंकलेश्वर 11.08/11.09 बजे की बजाय 10.57/10.58 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी।

Home / Surat / ट्रेन में सफर करने से पहले यहां देखे टाइम-टेबल, 15 ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो