scriptBhagwat Gita is being taught to students in government school | Surat/ मानव मूल्यों का सिंचन करने का प्रयास: सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को भागवत गीता का कराया जा रहा है पाठ | Patrika News

Surat/ मानव मूल्यों का सिंचन करने का प्रयास: सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को भागवत गीता का कराया जा रहा है पाठ

locationसूरतPublished: Jan 10, 2023 07:00:54 pm

नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल नंबर 175 महारानी ताराबाई स्कूल में प्रार्थना के बाद प्रतिदिन गीता के एक श्लोक पर होती है चर्चा

Surat/ मानव मूल्यों का सिंचन करने का प्रयास:  सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को भागवत गीता का कराया जा रहा है पाठ
Surat/ मानव मूल्यों का सिंचन करने का प्रयास: सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को भागवत गीता का कराया जा रहा है पाठ
सूरत. शहर के एक स्कूल में गीता के माध्यम से मानव मूल्यों के सिंचन और भारतीय संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है। नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के नवागाम स्थित 175 नंबर के महारानी ताराबाई प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता का पाठ कराया जा रहा है। स्कूल में प्रार्थना के बाद नियमित रूप से गीता के एक श्लोक पर चर्चा होती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.