scriptस्वाद में बेहतरीन और बनने में आसान है करारी भिंडी | Bhendi Masala Recipe | Patrika News
रैसिपीज

स्वाद में बेहतरीन और बनने में आसान है करारी भिंडी

करारी मसाला भिंडी बनाना काफी आसान है। मसाले से मसालों में लिपटाकर बनाया जाता है। मसालों से भरी यह भिंडी स्‍वाद में बेहतरीन और हेल्‍दी भी है।

सूरतOct 02, 2016 / 10:55 pm

करारी मसाला भिंडी बनाना काफी आसान है। मसाले से मसालों में लिपटाकर बनाया जाता है। मसालों से भरी यह भिंडी स्‍वाद में बेहतरीन और हेल्‍दी भी है। 

आवश्‍यक सामग्री भिन्डी- आधा किलो जीरा, आधा चम्‍मच मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच प्‍याज बारीक कटी हुई, 1 हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच नमक स्वाद अनुसार चावल का आटा, आधा कप मिर्च पाउडर, आधा चम्मच नमक स्‍वादानुसार तलने के लिए तेल। 
बनाने की विधि: सबसे पहले भिंडी को अच्‍छे से धो कर सूखा लें और भिंडी को लंबाई में काट लें। अब एक पैन में तेल गरम करें। इसमें जीरा आधा चम्‍मच डालकर फ्राई करें। ऊपर से डालें प्‍याज और दो से तीन मिनट तक भूनें। अब थोड़ा-थोड़ा कर भिंडी को तेल में फ्राई करें। आप इसे क्रंची होने तक फ्राई करें। ऊपर से इसमें सभी मसाले भी डाल दें। इसे लगभग पांच से 10 मिनट तक पकने दें। साथ में भिंडी को चम्‍मच की मदद से चलाते भी रहें। उसके बाद उसे पराठें के साथ परोसें।

Home / Recipes / स्वाद में बेहतरीन और बनने में आसान है करारी भिंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो