scriptBITIYA AT OFFICE : पिताजी का काम चुनौतीभरा | Patrika News
सूरत

BITIYA AT OFFICE : पिताजी का काम चुनौतीभरा

5 Photos
5 years ago
1/5

पिता- सीए रवि छावछरिया (सीए)

पापा के ऑफिस में आकर मैंने जाना कि वे विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाते हैं। उनके भविष्य को संवारने के लिए पापा की मेहनत देख प्रभावित हुई।
-रचिता और सौम्या

2/5

पिता का नाम - गिरधारी साबू

मेरे पापा का अकाउन्ट का काम मैन्युअली है मै चाहती हूं कि वह कम्प्यूटर पर करें। मैं इसमें पापा की मदद करूंगी।

- दिव्या

3/5

 

पिता का नाम - जगदीश गट्टानी

पहले मैं समझती थी कि पापा का ऑफिस वर्क सीधा-सरल ही होगा। मेरे पापा हमारे लिए काफी हार्डवर्क करते हैं। मुझे इसकी बहुत खुशी है।
- प्राची

 

4/5

 

 

पिता का नाम - महेश पुंगलिया

सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना दिलचस्प रहा
बचपन से ही पिताजी के साथ उनके काम को जानना रोचक बात रही है।

- कोमल

5/5

पिता का नाम- विरल देसाई
बिटिया एट ऑफिस अभियान के तहत मैं फैक्ट्री पहुंची और पापा के ऑफिस में बैठकर जाना कि वह किस तरह इतनी बड़ी फैक्ट्री हैंडल करते हैं।
- जिया

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.