

अपशब्द बोल कर बखेड़ा किया - कुमार कानाणी कनाणी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद कुंदन कोठिया ने सही भाषा का प्रयोग नहीं किया। अपशब्द व अभद्र भाषा को प्रयोग कर बखेड़ा किया। दानदाताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यदि शराब के अड्डे चलते हैं या मटन की दुकानें कहीं चलती हैं तो इसके लिए उन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। मनपा की शिक्षण समिति में आम आदमी पार्टी के भी सदस्य हैं। उन्हें वहां शिकायत करनी चाहिए।
शिकायत लेकर जाने पर किया हमला-धर्मेश भंडेरी मनपा में नेता विपक्ष धर्मेश भंडेरी ने आरोप लगाया कि स्कूल के पास शराब के अड्डों व मटन की दुकानों की शिकायत लेकर गए थे। आप कार्यकर्ताओं को कानाणी तक पहुंचने से रोका गया। स्कूल में बंधक बनाया गया। इस बारे में पता चलने पर वे वहां पहुंचे तो बाहर मौजूद बदमाशों ने हमला किया। उनकी सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़े गए। मारपीट कर पार्षद भावेश इटालिया की कपड़े फाड़े गए।
-----------
-----------