scriptरिबन डवलपमेंट पर भाजपा ने भी जताई आपत्ति | BJP expresses objection to ribbon development | Patrika News

रिबन डवलपमेंट पर भाजपा ने भी जताई आपत्ति

locationसूरतPublished: May 19, 2019 08:23:45 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

प्रदेश अध्यक्ष ने विभाग को लिखा पत्र

patrika

रिबन डवलपमेंट पर भाजपा ने भी जताई आपत्ति

दमण. दमण में विकास का नया खाका खींचने के लिए रिबन डवलपमेंट ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पर चल रही चर्चा के बीच भाजपा प्रदेश इकाई ने भी नई योजना के प्रारूप पर आपत्ति जता दी है। इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उपसचिव को लिखा है। पत्र में संघ प्रदेश दमण-दीव भाजपा के अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने लिखा कि दमण 72 व दीव 40 वर्गकिमी क्षेत्रफल में फैले जिले है और यहां पहले से ही कोस्टल रेग्युलेशन जोन (सीआरजेड), अर्चेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन की वजह से शहरीकरण की भूमि काफी कम है। ऐसी स्थिति में रिबन डवलपमेंट ड्राफ्ट नोटिफिकेशन लागू हुआ तो दमण के औद्योगिक व आवासीय इलाके का क्षेत्र मात्र 16 वर्गकिमी क्षेत्रफल में रह जाएगा और ऐसा ही दीव में भी होगा, जिससे लोगों की तकलीफें बढ़ जाएगी। उपसचिव को लिखे पत्र में टंडेल ने आगे बताया कि गोवा, दमण-दीव हाईवे अधिनियम 1974 के अनुभाग 7 के तहत इसमें प्रावधान है कि परिस्थिति एवं जरूरत के अनुरूप इन सभी को रेखांकित किया जा सकता है।

दमण ओपन टेबलटेनिस टूर्नामेंट 25 से

दमण खेल विभाग द्वारा 25 मई से दमण ओपन टेबलटेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसमें अंडर-14 ब्वॉयज एंड गल्र्स तथा पुरुष व महिलाओं के लिए सिंगल्स व डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। जानकारी के अनुसार दमण खेल विभाग द्वारा दमण ओपन टेबलटेनिस टूर्नामेंट 2019-20 का आयोजन 25 मई को सब्जी मंडी के पास मॉडल स्कूल में किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दमण निवासी 23 मई तक खेल विभाग में पंजीकृत करवा सकते है। ओपन टेबलटेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले 26 मई को खेले जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो