Surat Election/ भाजपा को 43.08 फीसदी तो आप को 26.81 फीसदी वोट मिले
एक भी सीट नहीं जीतने वाली कांग्रेस का वोट शेयर 16.38 फीसदी रहा

सूरत। सूरत महानगर पालिका के चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने सूरत के जरिए अपनी राजनीति की जमीन तैयार कर ली। आप ने सूरत में 26.81 फीसदी वोट हासिल किए। जबकि भाजपा ने सबसे अधिक 43.08 फीसदी और एक भी सीट नहीं जीतने वाली कांग्रेस ने 16.38 फीसदी वोट हासिल किए।
सूरत मनपा के चुनाव के लिए 47 फीसदी मतदान हुआ था। यानी कुल 15,50,035 मतदाताओं ने मतदान किया था। एक मतदाता को चार वोट देने थे। भाजपा को कुल 6,52,901 मतदाताओं ने मत दिया। यानी प्रति मतदाता के चार वोट गिने जाते तो भाजपा को 26,11,606 वोट मिले। उसी तरह आम आदमी पार्टी को कुल 4,06,405 मतदाताओं ने वोट दिया। यानी प्रति मतदाता के चार वोट गिने जाए तो आप को 16,25,623 मतदाताओं ने वोट दिए। जबकि कांग्रेस को कुल 2,47,889 मतदाताओं के वोट मिले, यानी प्रति मतदाता के चार चार वोट के मुताबिक कांग्रेस को 9,91,559 वोट मिले। कांग्रेस को पिछली बार करीब 26 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इस बार कांग्रेस का जनाधार खिसक कर आप के पास चला गया, जबकि भाजपा के भी चार फीसदी तक वोट कम हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज