scriptBJP NEWS: पहले ही दिन 1041 जनों ने जताई टिकट की दावेदारी | BJP NEWS: 1041 people claimed ticket on the first day | Patrika News

BJP NEWS: पहले ही दिन 1041 जनों ने जताई टिकट की दावेदारी

locationसूरतPublished: Jan 24, 2021 08:43:22 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

भाजपा ने रविवार को 16 वार्ड में पूरी की सुनवाई प्रक्रिया, सोमवार को शेष 14 वार्ड के लिए की जाएगी सुनवाई

BJP NEWS: पहले ही दिन 1041 जनों ने जताई टिकट की दावेदारी

BJP NEWS: पहले ही दिन 1041 जनों ने जताई टिकट की दावेदारी

सूरत. शहर में भाजपा कार्यालय समेत अन्य स्थलों पर भाजपा के 21 निरीक्षकों ने सूरत महानगरपालिका चुनाव में पार्टी टिकट की दावेदारी जता रहे कार्यकर्ताओं के पक्ष को सुना। इस दौरान 16 वार्ड में टिकट पाने की ईच्छा रखने वाले एक हजार 41 दावेदारों ने अपने फार्म भी भरकर निरीक्षकों को सौंपे। सूरत महानगरपालिका के कुल 30 वार्ड में भाजपा की टिकट पाने के लिए 2 हजार 700 दावेदारों ने फार्म हासिल किए हैं। अब शेष वार्डों के दावेदारों का पक्ष सोमवार को सुना जाएगा।
सूरत महानगरपालिका समेत गुजरात की छह महानगरपालिका, 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत व 80 नगरपालिका चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार शाम निर्वाचन विभाग ने कर दी थी और उसके बाद भाजपा ने सक्रियता दिखाते हुए पार्टी टिकट के दावेदारों का पक्ष सुनने के लिए 21 निरीक्षकों की टीम सूरत भेज दी। तीन-तीन के पैनल में सभी निरीक्षकों ने रविवार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक सात अलग-अलग स्थलों पर सूरत महानगरपालिका के 30 वार्डों में से 16 वार्डों के लिए पार्टी टिकट के दावेदारों को सुना। ज्यादातर स्थलों पर दावेदारों ने पार्टी कार्यालय से हासिल किए फार्म भरकर निरीक्षकों के सुपुर्द किए वहीं, कई कार्यकर्ताओं ने निरीक्षकों के पूछने पर आवश्यक जानकारी भी दी। दो दिवसीय सुनवाई प्रक्रिया के पहले दिन रविवार को शहर में सात स्थलों पर 16 वार्ड में टिकट के 1041 दावेदारों को निरीक्षकों ने सुना है।
-72 में से किसी को मिले टिकट, सब मिल जिताएंगे

रविवार को सुनवाई प्रक्रिया में वार्ड 24 में पार्टी टिकट के दावेदारों ने सामूहिक रूप से निरीक्षकों को बताया कि इनमें से किसी को भी टिकट दें, सब मिल उन्हें जिताएंगे। दावेदारों ने बताया कि कार्यकर्ता होने के नाते टिकट के वे हकदार है और बाद में वे पार्टी को जिताने के लिए भी जिम्मेदार है। वहीं, वार्ड 1 में 66, 3 में 59, 4 में 36, 7 में 43, 8 में 80, 9 में 70, 12 में 75, 13 में 80, 14 में 41, 15 में 65, 19 में 74, 20 में 72, 23 में 61, 24 में 67, 25 में 76 व 28 में 70 दावेदारों के पक्ष निरीक्षकों ने सुने हैं।
-आज इन वार्डों के दावेदारों को सुनेंगे

भाजपा के निरीक्षक मंडल में शामिल सभी 21 निरीक्षक 3-3 के पैनल में शहर के सात स्थलों पर रविवार के समान सोमवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं को सुनेंगे। सोमवार को वार्ड 2, 5, 6, 10, 11, 16, 17, 18, 21, 22, 26, 27, 29 व 30 में पार्टी टिकट पाने के दावेदार अपना पक्ष निरीक्षकों के समक्ष रखेंगे और फार्म सौंपेंगे। गौरतलब है कि सूरत महानगरपालिका के 30 वार्ड की 120 सीटों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 हजार 700 कार्यकर्ताओं ने फार्म हासिल किए हैं और इनमें से 1041 ने रविवार को भरे फार्म निरीक्षकों को सौंपे हैं।

-यहां पर चली सुनवाई प्रक्रिया

भाजपा प्रदेश इकाई की ओर से सूरत भेजे गए 21 निरीक्षकों की सात टीमों ने रविवार को टीकमनगर में पंचवटी की वाड़ी, डभोली स्थित एलपी सवाणी स्कूल, उधना मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय ग्राउंड फ्लोर व दूसरा तल, सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, वराछा स्थित धामेलिया ब्रदर्स कंपाउंड व अडाजण स्थित चौकसी वाड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं को सुना। इसमें वार्ड 1, 3, 4, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 23, 24, 25 व 28 में पार्टी टिकट के 1041 दावेदार शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो