scriptBJP NEWS: मुझे दीजिए टिकट, क्योंकि योग्य हूं मैं… | BJP NEWS: Give me the ticket, because I am eligible ... | Patrika News

BJP NEWS: मुझे दीजिए टिकट, क्योंकि योग्य हूं मैं…

locationसूरतPublished: Jan 25, 2021 08:34:39 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

भाजपा की दो दिन चली प्रक्रिया में 1948 दावेदारों ने जमा करवाए फार्म, अब फार्म की होगी छंटनी प्रक्रिया

BJP NEWS: मुझे दीजिए टिकट, क्योंकि योग्य हूं मैं...

BJP NEWS: मुझे दीजिए टिकट, क्योंकि योग्य हूं मैं…

सूरत. भाजपा टिकट के दावेदारों को दूसरे दिन सोमवार को भी शहर के सात स्थलों पर 21 निरीक्षकों की टीम ने सुना और उनके बायोडेटा व फार्म जमा किए। सूरत महानगरपालिका चुनाव में पार्टी टिकट की चाह में 2 हजार 700 कार्यकर्ताओं ने फार्म लिए थे, लेकिन इनमें से सोमवार को एक हजार 948 ने ही अपने आवेदन निरीक्षकों के समक्ष जमा करवाए हैं। दावेदारों के जमा हुए सभी फार्म अब छंटनी प्रक्रिया के बीच से गुजरेंगे।
रविवार के समान सोमवार को भी शहर के टीकमनगर में पंचवटी की वाड़ी, डभोली स्थित एलपी सवाणी स्कूल, उधना मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय के दूसरा तल, सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, वराछा स्थित धामेलिया ब्रदर्स कंपाउंड व अडाजण स्थित चौकसी वाड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनने की प्रक्रिया चली। इस दौरान वार्ड 2, 5, 6, 10, 11, 16, 17, 18, 21, 22, 26, 27, 29 व 30 के दावेदारों ने निरीक्षकों के समक्ष स्वयं को पार्टी टिकट का हकदार होने के कई तरह से दावे किए। इस दौरान निरीक्षकों ने दावेदारों के बायोडेटा व अन्य जानकारियों के आधार पर सामान्य सी बताइए पार्टी आपको टिकट क्यों दें…पूछताछ भी की तो कार्यकर्ताओं ने भी स्वयं को इसके योग्य बताते हुए उत्तर दिए। सुनवाई प्रक्रिया के सभी स्थलों पर सोमवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही और वे समर्थकों के साथ अपने दावे रखे।
-किस वार्ड में कितने फार्म जमा

वार्ड 1 जहांगीरपुरा-वरियाव, छापराभाठा-कोसाड़ में 66, वार्ड 2 अमरोली-मोटा वराछा-कठोर में 70, वार्ड 3 वराछा-सरथाणा-सीमाड़ा-लसकाणा में 59, वार्ड 4 कापोदरा में 36, वार्ड 5 फूलपाड़ा-अश्विनीकुमार में 47, वार्ड 6 कतारगांव में 63, वार्ड 7 कतारगांव-वेड में 43, वार्ड 8 डभोली-सिंगणपोर में 80, वार्ड 9 रांदेर-जहांगीराबाद-पालनपुर में 70, वार्ड 10 अडाजण-पाल-इच्छापोर में 103, वार्ड 11 अडाजण-गोराट में 57, वार्ड 12 नाणावट-सैयदपुरा-कुबेरनगर-महिधरपुरा में 75, वार्ड 13 वाड़ीफलिया-नवापुरा-बेगमपुरा-सलाबतपुरा में 80, वार्ड 14 उमरवाड़ा-मातावाड़ी में 41, वार्ड 15 करंज-मगोब में 65, वार्ड 16 पुणा (पश्चिम) में 50, वार्ड 17 पुणा (पूर्व) में 41, वार्ड 18 लिंबायत-परवत-कुंभारिया में 63, वार्ड 19 आंजणा-डुंभाल में 74, वार्ड 20 खटोदरा-मजूरा-सगरामपुरा में 72, वार्ड 21 सोनीफलिया-नानपुरा-अठवा-पीपलोद में 64, वार्ड 22 भटार-वेसू-डुमस में 69, वार्ड 23 बमरोली-उधना (उत्तर) में 61, वार्ड 24 उधना (दक्षिण) में 67, वार्ड 25 लिंबायत-उधनायार्ड में 76, वार्ड 26 गोडादरा-डिंडोली (उत्तर) में 69, वार्ड 27 डिंडोली (दक्षिण) में 64, वार्ड 28 पांडेसरा-भेस्तान में 76, वार्ड 29 अलथाण-बमरोली-वड़ोद में 76 व वार्ड 30 कनसाड-सचिन-उन-आभवा में 72 फार्म जमा हुए हैं।