BJP NEWS: एक दिवस-एक जिला...अध्यक्ष-महामंत्री की मौजूदगी में मंथन
सूरतPublished: Jan 05, 2022 06:31:29 pm
-आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन की कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने की सक्रियता बढ़ी
-प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक जिले की सभी तहसील व विधानसभा में होगी अहम बैठकें


BJP NEWS: एक दिवस-एक जिला...अध्यक्ष-महामंत्री की मौजूदगी में मंथन
सूरत. गुजरात विधानसभा चुनाव आने में फिलहाल नौ-दस माह बाकी है, लेकिन भाजपा प्रदेश इकाई ने राज्य में भाजपा का लगातार परचम फहराने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी संगठन ने एक दिवस, एक जिला...कार्यक्रम की शुरुआत गांधीनगर से कर दी है।
गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय कमलम में आयोजित एक दिवस-एक जिला...कार्यक्रम के दौरान पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला व तहसील अध्यक्ष मौजूद रहे। मिशन 182 के तहत भाजपा के पार्टी संगठन चुनावी वर्ष की शुरुआत में ही जोर-शोर से तैयारियां कर दी है। तैयारियों की शृंखला में एक दिवस-एक जिला...कार्यक्रम का पहला आयोजन गांधीनगर में किया गया और इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में मंथन किया। बैठक में पार्टी संगठन के अंदरुनी गुटबाजी, विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशियों की तलाश को पूरी करने के लिए प्रत्येक जिले व तहसील स्तर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के अलावा प्रदेश महामंत्री व अन्य पदाधिकारी पहुंचकर आवश्यक कार्य करने की योजना भी बनाई गई। एक दिवस-एक जिला कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल व प्रदेश महामंत्री राज्य के एक-एक जिले का एक दिवसीय प्रवास करेंगे और वहां पर पार्टी संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।