-प्रत्येक वार्ड से निकली रैलियां आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा के स्वागत में सोमवार शाम सूरत महानगर के सभी 30 वार्डों से युवा मोर्चा इकाई की ओर से कार्यकर्ता बाइक रैली के साथ कंगारु सर्कल पहुंचे। करीब सात बजे यात्रा कंगारु सर्कल पहुंची और वहां पर हजारों कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कोराट समेत अन्य नेताओं का स्वागत किया। सभी वार्डों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 200 से ज्यादा बाइक लेकर कंगारु सर्कल पहुंचे थे।
-बाइक पर बैठे-बैठे सुना संबोधन कंगारु सर्कल से निकली बाइक रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर बाद में कार्यक्रम स्थल मोटा वराछा स्थित गजेरा कंपाउंड प्रांगण पहुंची। यहां पर बाइक रैली में सवार सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वाहन व्यवस्थित तरीके से आयोजन स्थल के पास ही खड़े किए और उन पर बैठे-बैठे ही आमसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, संगठन महामंत्री रत्नाकर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कोराट समेत पार्टी के अन्य नेताओं के संबोधन को सुना।
-एक हजार घरों के आंगन से मिट्टी संग्रहित 6 अप्रेल को अहमदाबाद से रवाना हुई आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा में 70 बाइक पर सवार होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुजरात की एक सौ से ज्यादा विधानसभा से होकर गुजरे। इस दौरान उन्होंने पूरे मार्ग में साढ़े तीन हजार किमी की यात्रा तय की। मार्ग में स्थित शहर-कस्बों में कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी का संग्रह उनके घर जाकर किया। यात्रा के दौरान इस तरह से एक हजार घरों से मिट्टी संग्रहित की गई।