ndps : मुंबई एमडी ड्रग की आपूर्ति करने वाले अनिकेत समेत चार गिरफ्तार
सूरतPublished: Nov 20, 2022 09:45:27 pm
- नशे का काला कारोबार
- कोसाड़ आवास व पांडेसरा से बरामद 4 करोड़ की एमडी ड्रग का मामला


ndps : मुंबई एमडी ड्रग की आपूर्ति करने वाले अनिकेत समेत चार गिरफ्तार
सूरत. पिछले दिनों कोसाड़ आवास व पांडेसरा से बरामद हुई 3.97 करोड़़ रुपए की एमडी ड्रग्स के मामले में क्राइम ब्रांच ने मुंबई से फरार अनिकेत समेत चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 3.50 लाख रुपए नकद व आधा दर्जन मोबाइल फोन भी जब्त किए है।