scriptयूरो फूड के पूर्व कर्मचारी ने वीडियो बना कर मांगे 25 लाख | Blackmailing of euro food company in surat ichhapore | Patrika News

यूरो फूड के पूर्व कर्मचारी ने वीडियो बना कर मांगे 25 लाख

locationसूरतPublished: Nov 16, 2019 02:25:19 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – एक्पायरी डेट का माल बेचने का आरोप लगा कर सोशल मीडिया बदनाम करने की दी धमकी – यूरो इंडिया फ्रेश फूड के संचालक ने इच्छापोर पुलिस दर्ज करवाया ब्लैकमेलिंग का मामला
– Former Euro Food employee asked for 2.5 million by making a video
– Threatened to discredit social media by accusing me of selling goods on expiry date- The operator of Euro India Fresh Food has registered a case of blackmailing the willful police

यूरो फूड के पूर्व कर्मचारी ने वीडियो बना कर मांगे 25 लाख

यूरो फूड के पूर्व कर्मचारी ने वीडियो बना कर मांगे 25 लाख

सूरत. नमकीन बनाने वाले एक फूड कंपनी के पूर्व कर्मचारी द्वारा वीडियो बना कर कंपनी के संचालक से २५ लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वीडियो के जरिए कंपनी पर एक्सपायरी डेट का माल बेचने का आरोप लगा कर सोशल मीडिया के जरिए कंपनी को बदनाम करने की धमकी दी है। इस संबंध में इच्छापोर पुलिस ने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के भंगलपाणी गांव के निवासी अमरसिंह पाडवी पूर्व में इच्छापोर स्थित यूरो इंडिया फ्रेश फूड लिमिटेड में बतौर पैकेजिंग सुपरवाइजर काम करता था। ४ अप्रेल २०१९ से १७ अप्रेल २०१९ के दौरान उसने एक वीडियो बनाया। जिसमें कुछ श्रमिक रीटर्न गुड्स के पैकेट्स पर केमिकल लगा कर बैच नम्बर आदि हटाते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो बनाने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और अपने गांव चला गया। उस दौरान भी उसने कई आरोप लगा कर रुपए मांगे थे। इस संबंध में कंपनी के काम करने वाले उसके भाई से बात करने पर उसने माफीनामा लिख कर दिया था। महीना भर पूर्व दिपावली के समय उसने कंपनी के संचालक घोड़दौड़ रोड़ ग्रीन एवेन्यु निवासी मनहर पुत्र जीवन सासपरा (53) का नम्बर कहीं से हासिल कर उन्हें फोन किया। ब्लैकमेलिंग करने के इरादे से उन्हें अप्रेल में बनाए वीडियो भेजे। जिसमें कुछ कर्मचारी कंपनी के प्रोड़क्ट बॉक्स पर केमिकल लगा कर बैच नम्बर समेत अन्य जानकारी हटाते हुए नजर आ रहे थे। उसने आरोप लगाया कि कंपनी में रीटर्न गुड्स की एक्सपाइरी डेट व बैच नम्बर केमिकल से हटा कर उन पर फिर से नए बैच नम्बर व एक्सपाइरी डेट लगाई जाती है तथा उसी माल को फिर बाजार में भेजा जाता है। उसने वीडियो के जरिए यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर कंपनी को बदनाम करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के एवज में २५ लाख रुपए की मांग की। शुरू में मनहर ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब रुपए की मांग को लेकर उसके प्रतिदिन फोन आने लगे तो मनहर ने इच्छापोर पुलिस से संपर्क साधा। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को खोज की जा रही है।
आरोप बेहद गंभीर, होनी चाहिए जांच


सूत्रों का कहना है कि कंपनी के पर जो आरोप लगाया गया है वह गंभीर। यदि कंपनी एक्सपाइरी माल को फिर से बाजार में भेज कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती है तो यह बेहद गंभीर है इसकी भी जांच होनी जारिए। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक एल.जी.देसाई ने बताया कि जो वीडियो सामने आया है। उसमें ऐसा कुछ पुख्तातौर पर स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन इस बारे में भी पड़ताल की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो