आरती इंडस्ट्रीज के नाइट्रिक एसिड प्लांट में धमाका
तीन कर्मचारी झुलसे, अस्पताल में भर्ती कराया

भरुच. जिले की झगडिया जीआईडीसी में स्थित आरती इंडस्ट्रीज में गुरुवार देर शाम आठ बजे नाइट्रिक एसिड प्लांट में तेज आवाज के साथ हुए धमाके से सनसनी मच गई। इस घटना में कंपनी के तीन कर्मचारी झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए भरुच के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
जानकारी के अनुसार झगडिया जीआइडीसी में स्थित आरती इंडस्ट्रीज में गुरुवार को देर शाम आठ बजे नाइट्रिक एसिड प्लांट में तेज आवाज के साथ हुए धमाका हुआ। इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाका नाइट्रिक एसिड प्लांट में स्थित मोटर में हुआ था। तेज आवाज के साथ अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाकों में भी सनसनी मच गई। अचानक हुए धमाके से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों पर एसिड छलक कर गिर पड़ा, जिससे तीनों जने बुरी तरह झुलस गए। घायल तीनों कर्मचारियों को इलाज के लिए भरुच स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही झगडिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज