SURAT NEWS : सिगरेट लाने के विवाद में हुआ खूनी खेल, एक की मौत
सूरतPublished: Oct 22, 2023 05:19:29 pm
- भटार के तड़केश्वरनगर में हुई वारदात
- दो मित्रों ने एक दूसरे पर किया तलवार व चाकू से हमला


SURAT NEWS : सिगरेट लाने के विवाद में हुआ खूनी खेल, एक की मौत
सूरत. भटार क्षेत्र में सिगरेट लाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो मित्रों ने एक दूसरे पर तलवार व चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा व बीच बचाव करने गए उसके परिजन जख्मी हो गए। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना को लेकर खटोदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोप में एक जनें गिरफ्तार किया है।