इसमें गुजराती माध्यम के 3817, अंग्रेजी के 2127, हिन्दी के 70 और मराठी के दो विद्यार्थी उपस्थित थे। 12 वीं सामान्य प्रवाह में की परीक्षा में पहले दिन पंजीकृत 5986 में से 5890 छात्र परीक्षा में उपस्थित और 96 अनुपस्थित रहे। इसमें गुजराती माध्यम के 2838, अंग्रेजी के 2723, हिन्दी के 324 तथा उर्दू के दो विद्यार्थी उपस्थित रहे। पहले दिन नकल का कोई केस नहीं मिला। वहीं वापी जोन में एसएससी की परीक्षा में पहले दिन 445 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे जबकि 12886 ने परीक्षा दी। दसवीं में 39 दिव्यांग छात्रों ने परीक्षा दी।
पुलिस की व्यवस्था
परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। पहले दिन स्कूलों में देवी सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यार्थियों को शुभकामना दी गई। परीक्षा केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाइजर और स्क्रीनिंग के साथ छात्रों को प्रवेश दिया गया।
अध्यापकों ने किया विद्यार्थियों का स्वागत
सिलवासा. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नियत समय पर आरंभ हो गई हैं। सोमवार को पहले दिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचते ही मुख्य गेट पर अध्यापकों ने उनका आदर-सत्कार किया।
शहर के टोकरखाड़ा उच्चतर माध्यमिक एवं झंडा चौक माध्यमिक स्कूल केन्द्र पर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक भी पहुंचे। शिक्षा अधिकारियों की टीम ने भी परीक्षार्थियों को गुलाब का फूल दिया व तिलक लगाकर अच्छे अंक लाने की कामना की।
नपा पार्षद सुमन पटेल ने परीक्षार्थियों को कलम देकर अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद दिया।
इंतजाम पुख्ता
शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। पहले दिन परीक्षार्थियों के लिए मुख्य द्वार एक घंटे पहले खोल दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस के जवान तैनात दिखे। शिक्षा विभाग द्वारा गठित स्क्वाड ने झंडा चौक, गलोंडा, रखोली और खानवेल में जाकर तलाशी ली। परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावक एवं परिजनों के प्रवेश पर पाबंदी रही। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए विद्यार्थियों को जूते पहनने व मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है। 12वीं विज्ञान विद्यार्थियों के लिए सिर्फ सिलवासा केन्द्र रखा है।