सूरत

बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की मियाद बढ़ाई

– 10वीं के लिए 18 दिसम्बर और 12वीं के लिए 2 जनवरी 2020 तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म

सूरतDec 14, 2019 / 11:10 am

Divyesh Kumar Sondarva

बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की मियाद बढ़ाई

सूरत.
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ा दी है। 10वीं के लिए 18 दिसम्बर और 12वीं के लिए 2 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। देरी से परीक्षा फॉर्म भरने पर लेट फीस जमा करनी पड़ेगी।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 5 मार्च 2020 से परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। 10वीं के लिए 19 अक्टूबर से परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत हुई थी। तब स्कूलों में दीपावली वेकेशन चल रहा था। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर थी।
स्कूल शुरू होने के बाद परीक्षा फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ाकर 25 नवम्बर की गई। इसके बाद फिर से बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की समय अवधि बढ़ा दी। बोर्ड ने 26 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक फॉर्म भरने का समय दिया है। बोर्ड ने साफ किया है कि 18 दिसम्बर के बाद आगे समय नहीं दिया जाएगा। तय समय सीमा से देरी से फॉर्म भरने पर लेट फीस चुकानी पड़ेगी।
दूसरी ओर 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर थी, जिसे बढ़ाकर 2 जनवरी 2020 किया गया है। देर से फॉर्म भरने पर 350 रुपए लेट फीस भरनी पड़ेगी। प्राचार्य की ओर से एप्रुवल बाकी हो या फॉर्म में कोई सुधार करना हो तो वो भी अंतिम तिथि तक कर सकते हैं। इसके बाद सुधार नहीं होगा। साथ ही परीक्षा फॉर्म की समय सीमा भी नहीं बढ़ाई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.