जिनका इस्तेमाल किया जा चुका था। पुलिस इन बुकों में रसीदों की कुल संख्या और टोटल राशि की जानकारी तो नहीं दी हैं। लेकिन एक बुक में करीब सौ रसीदें भी हो तो अवैध वसूली की राशि लाखों में हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि उसके साथी लोकरक्षक प्रताप के घर से कोई रसीद बुक नहीं मिली हैं।
रमीज अनवर से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि फर्जी रसीद बुकें उसने वराछा बरोड़ा प्रिस्टेज इलाके में विष्णु नाम के व्यक्ति की मदद से छपवाई थी। विष्णुु की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की कुल कितनी रसीद बुकें छपवाई गई थी। उन्होंने रमीज और प्रताप के अलावा कापोद्रा वन मोबाइल पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई है। लेकिन अभी तक की जांच में किसी और की भूमिका सामने नहीं आई है।
बहरहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कापोद्रा थाने की मोबाइल वन पर तैनात लोकरक्षक जवान रमीज और ड्राइवर प्रताप फर्जी रसीद बुक से अवैध वसूली करने के आरोप में पकड़े गए थे। बुधवार सुबह सरथाणा वालक पाटिया के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी कनु भाटी ने राजकोट पासिंग की एक बस को प्रतिबंधित समय में प्रवेश को लेकर रोका था। बस के खलासी ने उन्हें बताया कि वराछा हीराबाग में उनका चालान कर दिया गया है।
उसने एक हजार रुपए दंड की रसीद भी दिखाई, लेकिन रसीद फर्जी होने की आशंका के चलते कनुभाटी ने रसीद की तस्दीक की। रसीद फर्जी होने की बात स्पष्ट होने पर बस चालक को रसीद देने वाले रमीज और प्रताप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
-----------------------
-----------------------
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उप सचिव का पड़ोसी से विवाद सूरत. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उप सचिव का पडोसी के साथ जूते रखने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर पडोसी ने उन पर हमला कर दिया। घटना के संबंध में अडाजण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक पाल ईडन इंकलेव निवासी पॉलिक देसाई पर उनके पडौसी राहुल व दो अज्ञात युवकों ने हमला किया। राहुल ने देर रात दरवाजा खटखटाया। खोलने पर जूते रखने को लेकर उनकी पत्नी के उसकी पत्नी के साथ हुए विवाद की रंजिश हमला कर दिया। उन्हें ताल घूसों से पीटा। सूचना मिलने पर अडाजण पुलिस मौके पर पहुंच गई।
-----------------------
-----------------------
सुरक्षाकर्मी से मिल मालिक की गर्दन पर चाकू लगा कर छह लाख लूटे सूरत. सचिन जीआईडीसी में दिनदहाड़े कपड़ा मिल में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अपने मिल मालिक के गले पर चाकू रख कर छह लाख रुपए लूट लिए। पुलिस के मुताबिक भीमराड कैनाल रोड पर वास्तु डिस्कवरी अपार्टमेंट निवासी प्रवीण बाबरिया से उनकी सचिन जीआईडीसी में गोवर्धन सिल्क मिल में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी सुमित शर्मा ने रुपए लूट लिए।
सुमित अचानक कार्यालय में घुसा और चाकू निकाल कर रुपए व जरूरी कागजात भरा बैग लूट लिया। सिर्फ तीन मिनट में वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
---------------------
---------------------
घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ सूरत. अमरोली क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुस कर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता 29 मार्च को दोपहर के समय घर में अकेली थी। उस दौरान मौका देख कर अमरोली स्मित रेजिडेंसी निवासी राजू गुजरिा मौका देख कर घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
----------------
----------------