scriptलोन दिलवाने का झांसा देकर 1.88 लाख झटक लिए | Bought 1.88 lakhs on the pretext of getting loan - Case registered aga | Patrika News

लोन दिलवाने का झांसा देकर 1.88 लाख झटक लिए

locationसूरतPublished: Nov 26, 2020 11:31:44 am

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– कपड़ा व्यापारी के खिलाफ पुणागाम थाने में मामला दर्ज

लोन दिलवाने का झांसा देकर 1.88 लाख झटक लिए

लोन दिलवाने का झांसा देकर 1.88 लाख झटक लिए


सूरत. लोन दिलवाने का झांसा देकर 1.88 लाख रुपए लेकर विश्वासघात करने के आरोप में पुणागाम पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पुणा पाटिया रेश्मा रो हाउस, शिवम रेजिडेंसी स्थित वैष्णवी इंटरप्राइज के संचालक आदित्य पांडे ने लंबे हनुमान रोड उगमनगर निवासी अतुल पटेल, उत्राण ओपेरा सिटी निवासी संजय देव मुरारी व न्यू कतारगाम रिवंटा लग्जरिया निवासी लालजी सलिया के साथ विश्वासघात किया। आदित्य ने तीनों को लोन दिलवाने का झांसा दिया और 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के दौरान उनसे कुल एक लाख 88 हजार 970 रुपए ले लिए। लेकिन उसने किसी की भी लोन पास नहीं करवाई। ना ही उनके रुपए लौटाए। इस पर तीनों ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
कफ्र्यू के दौरान 94 हजार का सामान चोरी


सूरत. उधना शिवनगर सोसायटी में रात्रि कफ्र्यू के दौरान बंद मकान का नकली चाबी से ताला खोल कर घुसे चोर 30 हजार रुपए नकद व जेवर मिला कर 94 हजार रुपए का सामान चुरा कर ले गए। चोरी रविवार रात साढ़े दस बजे से सोमवार सुबह पौने छह बजे के दौरान हुई। उल्लेखनीय है कि इस दौरान शहर में रात्रि कफ्र्यू था। घटना के संबंध में भीमराड़ शिव रेजिडेंसी निवासी ओमप्रकाश सुथार ने उधना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो