scriptपार्टनरों की धोखाधड़ी में उलझे बिल्डर को विदेशी से मिली उड़ा देने की धमकी | Builder entangled in partners' fraud threatened to blow up from foreig | Patrika News

पार्टनरों की धोखाधड़ी में उलझे बिल्डर को विदेशी से मिली उड़ा देने की धमकी

locationसूरतPublished: Nov 30, 2021 05:41:07 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– विदेशी नम्बर से आया कॉल, धमकी देने वाले ने सुरेश पुजारी नाम बताया
#राजकोट में गांजा तस्करी के वांछित को एसओजी ने पकड़ा

पार्टनरों की धोखाधड़ी में उलझे बिल्डर को विदेशी से मिली उड़ा देने की धमकी - विदेशी नम्बर से आया कॉल, धमकी देने वाले ने सुरेश पुजारी नाम बताया

पार्टनरों की धोखाधड़ी में उलझे बिल्डर को विदेशी से मिली उड़ा देने की धमकी – विदेशी नम्बर से आया कॉल, धमकी देने वाले ने सुरेश पुजारी नाम बताया

सूरत. पार्टनरों की धोखाधड़ी मामले में उलझे वापी के बिल्डर को विदेशी नम्बर से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बिल्डर ने इस संबंध में सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक वापी निवासी किर्ती जैन गत 7 अक्टूबर को उधना दरवाजा क्षेत्र में थे। उस दौरान उनके मोबाइल पर विदेशी नम्बर से कॉल आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान सुरेश पुजारी के रूप में दी।
उसने कहा कि वेलेन्जिया प्रोजेक्ट में तेरे को कुछ नहीं मिलेगा। कुमारेश और प्रकाश अगरबत्ती जहां पर हस्ताक्षर करने के लिए कहते है वहां कर दो। जो भी केस तुमने उन पर किए है वापस ले लो और इस मैटर में से निकल जाओ। नहीं तो तुम्हे ठोक देंगे,मेरे आदमी हर समय तुम्हारे पीछे लगे है। इस पर उन्होंने परिजनों से बात की और उनकी सलाह पर रिर्पोट दर्ज करवाई। किर्ती 2015 से वेलेन्जियां ग्रुप में हिस्सेदार थे। 2018 में उन्होंने अपने पार्टनरों के खिलाफ उमरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। एक अन्य मामले में मुंबई में भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
———————
राजकोट में गांजा तस्करी के वांछित को एसओजी ने पकड़ा

सूरत. छह माह पूर्व राजकोट में गांजे की खेप भेजने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कतारगाम उत्कल नगर निवासी आरोपी चिंरजीवी उर्फ चीलू नाहक ओडिसा के गंजाम का मूल निवासी है। वह ओडिसा से चोरी छिपे गांजा लाकर सूरत में बेचता था। पूर्व में वह गांजे की खेप के साथ कतारगाम थाने में पकड़ा भी जा चुका है।
छह माह पूर्व उसने राजकोट के एक युवक भावेश सुरेला को गांजे खेप बेची थी। भावेश को राजकोट पुलिस ने आठ किलो गांजे के साथ पकड़ा था। उससे पूछताछ में चीलू का नाम सामने आने पर राजकोट पुलिस ने उसे वांछित घोषित किया था। उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो