scriptजलगांव से सूरत आ रही बस पुल से 40 फीट गहरी खाई में गिरी | Bus fell into a 40 feet deep gorge near navapur maharastra | Patrika News

जलगांव से सूरत आ रही बस पुल से 40 फीट गहरी खाई में गिरी

locationसूरतPublished: Oct 22, 2020 12:20:43 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– पांच यात्रियों की मौत, 35 अन्य घायल, नवापुर के निकट विसरवाड़ी थानाक्षेत्र के पहाड़ी इलाके कोंडाईभारी घाट में हुआ

जलगांव से सूरत आ रही बस पुल से 40 फीट गहरी खाई में गिरी

जलगांव से सूरत आ रही बस पुल से 40 फीट गहरी खाई में गिरी


सूरत. महाराष्ट्र के जलागांव से सूरत आ रही एक बस गुजरात की सीमा पर नवापुर के निकट मंगलवार रात पुल से 40 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस खौफनाक हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गए। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक हादसा तडक़े करीब दो बजे सूरत धुले नेशनल हाइवे नम्बर 53 पर विसरवाड़ी थानाक्षेत्र के पहाड़ी इलाके कोंडाईभारी घाट में हुआ। दरगाह के निकट दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक ने एक अन्य बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
जलगांव से सूरत आ रही बस पुल से 40 फीट गहरी खाई में गिरी
जिसमें उसने संतुलन खो दिया और बस पुल से करीब 40 फीट नीचे खाई में गिर गई। घटना की खबर मिलने पर विरसवाडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव और रात में जुट गई। हताहतों में अधिकतर सूरत व जलगांव के निवासी बताए गए है।
मृतकों के नाम
मृतकों में मॉडल टाउन रेसिडेंसी, मरोली, सूरत निवासी प्रतिमा मुकेश मरोटी, पाचोरा, जिला जलगांव, महाराष्ट्र निवासी अमर अशोक बारी, जामा मोहल्ला, भुसावल, महाराष्ट्र निवासी समसुद्दीन शेख यूसुफ, सूरत निवासी वर्दीचंद सोहनलाल मेघवाल और सूरत निवासी गणेश उर्फ पप्पू शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो