scriptचेक रिटर्न मामले में लेस पट्टी के व्यापारी को एक साल की कैद | businessman imprisoned for one year in check return case | Patrika News

चेक रिटर्न मामले में लेस पट्टी के व्यापारी को एक साल की कैद

locationसूरतPublished: Feb 11, 2020 12:52:32 pm

रिटर्न चेक की डेढ़ गुना राशि चुकाने का आदेश

चेक रिटर्न मामले में लेस पट्टी के व्यापारी को एक साल की कैद

File Image

सूरत. उधार लिए माल के पैमेंट के तौर पर दिए चेक रिटर्न होने के मामले में आरोपित लेस पट्टी के व्यापारी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए एक साल की कैद की सजा सुना दी।

प्रकरण के अनुसार लिंबायत नारायणनगर सोसायटी की बापा सीताराम क्रिएशन की ओर से चेतन काकडिया ने अधिवक्ता धर्मेश गांधी के जरिए आंजणा फार्म में जय गुरुदेव लेस के नाम से व्यापार करने वाले विजय मगन बोधरा के खिलाफ कोर्ट में चेक रिटर्न की शिकायत की थी। आरोप के मुतबिक अभियुक्त विजय ने 5.86 लाख रुपए का माल उधार लिया था और पैमेंट के तौर पर चेक लिखकर दिए थे, जो बैंक से रिटर्न हो गए थे। मामले की सुनवाई चेक रिटर्न मामलों की विशेष अदालत में चल रही थी। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभियुक्त विजय बोधरा को दोषी मानते हुए एक साल की कैद और रिटर्न चेक की डेढ़ गुना राशि चुकाने का आदेश दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो