सोने का नकली बिस्कूट थमा कर दो लाख रुपए की असली चेन ले उड़े थे
सूरतPublished: Nov 25, 2021 05:13:11 pm
- लौटे तो ज्वैलरी शो रूम के संचालक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया


70 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर
सूरत. घोड़दौड़ रोड स्थित शहर के बड़े ज्वैलरी शो रूम में सिलवासा से आए दो जनें सोने के चार नकली बिस्कूट थमा कर दो लाख पांच हजार रुपए की सोने की असली चेन लेकर रफुचक्कर हो गए। इस संबंध में शो रूम के कर्मचारी की प्राथमिकी के आधार पर उमरा पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।