scriptgang war in surat : खटोदरा थाने में हाजरी लगा कर रची थी सूर्या हत्याकांड की साजिश ! | Case of double murder in gang war on vedrod | Patrika News

gang war in surat : खटोदरा थाने में हाजरी लगा कर रची थी सूर्या हत्याकांड की साजिश !

locationसूरतPublished: Feb 16, 2020 09:38:38 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

patriak surat – वेडरोड पर गैंगवार में दोहरे हत्याकांड का मामला
The conspiracy of the Surya massacre was hatched by the presence of Khatodara police station! Case of double murder in gang war on vedrod

gang war in surat : खटोदरा थाने में हाजरी लगा कर रची थी सूर्या हत्याकांड की साजिश !

gang war in surat : खटोदरा थाने में हाजरी लगा कर रची थी सूर्या हत्याकांड की साजिश !


सूरत. वेडरोड पर सूर्या मराठी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक हार्दिक पटेल के साथी सतीष व राहुल को पांच दिन के हिरासत में लेकर उनसे सघन पूछताछ में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि गोडादरा रामराज्य सोसायटी निवासी सतीष धागडे उर्फ सत्या व उधना वाजपेयी निवासी राहुल पिंगले उर्फ अपार्टमेंट से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हार्दिक कहने पर ही वे सूर्या मराठी की हत्या में शामिल हुए है। वे एक पुराने मामले में खटोदरा पुलिस थाने में हाजरी देने के लिए आए थे। वहां हार्दिक उनसे मिला और उन्हें सूर्या पर हमले के बारे में बताया। बाद में अन्य आरोपियों को मिला कर हत्या की साजिश को उन्होंने अंजाम दिया। हत्या के लिए उन्होंने एक जीप का इस्तेमाल किया था। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने फर्जी पहचान पर सिम कार्ड भी खरीदे थे। हत्या के बाद उन्होंने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू व मोबाइल फोन साहिल सिंधी को दे दिए थे। अभी तक की जांच में सूर्या की हत्या के पीछे हार्दिक के पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ को अहम कारण होने की जानकारी मिली है। हालांकि पुलिस हत्या के पीछे के अन्य कारणों व इस साजिश में अन्य किसी की लिप्तता की भी जांच कर रही है। पुलिस शातिर राहुल व सतीष उनके चार फरार साथियों विक्की, शैलेष, कुलदीप व साहिल के बारे में पूछताछ में भी कर रही है। उनके संभावित स्थानों पर छापे भी मारे जा रहे है लेकिन चारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इसके अलावा इस साजिश में सूर्या के गिरोह से जुड़े लोगो की लिप्तता की भी जांच कर रही है। पुलिस सूर्या, हार्दिक समेत सभी आरोपियों के मोबाइल सीडीआर की भी बारिकी के जांच कर रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि वेडरोड पर त्रिभुवन सोसायटी इलाके में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सूर्या मराठे की उसी के कार्यालय में हत्या कर दी घई थी। किसी समय उसका राइट हैंड रहे हार्दिक पटेल ने अपने छह साथियों के साथ मिल कर धारदार हथियारों से उस पर हमला किया था। हमेशा अपने पास हथियार रखने वाले सूर्या द्वारा हार्दिक पर हमला करने पर वह भी बुरी तरह से जख्मी हो गया था और वहां से भागते समय करीब एक किलोमीटर दूर जाकर गिर गया था। बाद में सूर्या के साथ उसकी भी मौत हो गई थी। सूर्या को धारदार हथियारों के करीब ३० घाव लगे थे वहीं हार्दिक को दो घाव लगे थे। इस घटना के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुसिल ने सतीष व राहुल को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो