दरअसल, हिरेन को उनकी एक रिश्तेदार महिला के किसी के साथ अवैध संबंध होने की भनक लग गई थी। उन्होंने इस बारे में महिला के पति को आगाह कर दिया। जिसकी वजह से महिला और उसके पति में विवाद हो गया था। हिरेन महिला के अवैध संबंध में बाधा बन गया था। इसलिए हिरेन को डराने के मकसद से महिला व उसके कथित प्रेमी ने उस पर हमले की साजिश रची थी।
महिला ने ही हिरेन के मॉर्निंग वॉक पर जाने के समय की जानकारी दी थी। शूटर को सिर्फ हिरेन को डराने के लिए कहा गया था। मॉर्निंग वॉक के दौरान वे हिरेन के आसपास मंडराते रहे, फिर मौका देख कर गोली मार दी। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
यह था घटनाक्रम : लूम कारखाना चलाने वाले हिरेन ने शुक्रवार सुबह पौने सात बजे वे वालक गांव रोड पर शिवधारा स्काई लाइट सोसायटी के गेट के सामने से गुजर रहे थे। उस दौरान पीछे से लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए दो जनों में से पीछे बैठे युवक ने देशी कट्टे से उन पर गोली चला दी। गोली हिरेश के कंधे में लगी थी।
जिससे वे जख्मी हो गए थे। फायरिंग के बाद दोनों हमलावर कामरेज की ओर भाग निकले थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है तथा साजिश की मास्टरमाइंड महिला और उसके प्रेमी की पड़ताल जारी है।
-----------------------
-----------------------