murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या
सूरतPublished: Oct 16, 2022 09:22:06 pm
- पंडोल में हुई युवक की हत्या का मामला
000 पर्यटन स्कीम की मेम्बरशिप के बहाने एक और व्यापारी से की थी धोखाधड़ी
- निजी कंपनी के दो जनों के खिलाफ अडाजण में एक और मामला दर्ज


murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या
सूरत. क्राइम ब्रांच ने वेडरोड पंडोल में हुई गुड्डूराम की हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के बांदा से दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पंडोल रहमतनगर निवासी संतोष कुमार व पवन कुमार ने मिल कर गुड्डूराम बहादुरराम की हत्या की थी। बीते सोमवार रात दोनों रहमतनगर से पैदल ही पंडोल इलाके में पान की दुकान पर पान मसाला खाने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में बैठे थे, उसी दौरान मृतक गुड्डूराम व एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर आए।