scriptशहर और जिले के विधानसभा क्षेत्रों से 5.54 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त | Cash and jewelery worth Rs 5.54 crore seized from assembly constituenc | Patrika News

शहर और जिले के विधानसभा क्षेत्रों से 5.54 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त

locationसूरतPublished: Nov 27, 2022 08:41:32 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन

शहर और जिले के विधानसभा क्षेत्रों से 5.54 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त

शहर और जिले के विधानसभा क्षेत्रों से 5.54 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त

गुजरात विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होना है। आदर्श आचार संहिता 3 नवंबर से लागू है। इस दौरान स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, आइटी और पुलिस विभाग ने शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों से कुल 5.54 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।
जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. आयुष ओक के नेतृत्व में सूरत जिले में अलग-अलग सर्वेलेंस टीमें कार्यरत हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव प्रक्रिया के संचालन के उद्देश्य से विभिन्न कदम उठाए गए हैं। सूरत जिले में कार्यरत स्टेटिक सर्वेलेंस टीम ने मजूरा विधानसभा क्षेत्र से 55.28 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसी तरह सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 17 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं आयकर विभाग ने भी सूरत जिले में जगह-जगह निगरानी टीमों को तैनात किया है। आयकर विभाग की टीम ने महिधरपुरा क्षेत्र से 1.60 करोड़ रुपए तथा आइटी इन्वेस्टिगेशन और पुलिस ने 63 लाख 88 हजार 700 रुपए समेत सूरत शहर और जिले से 2 करोड़ 96 लाख 16 हजार 700 रुपए की नकदी जब्त की है। इसके अलावा आयकर विभाग की इन्वेस्टिदेशन तथा पुलिस ने एक किलो वजनी आभूषण भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 54.05 लाख रुपए बताई गई है। इसके अलावा सूरत उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 37 लाख 58 हजार 565 रुपए के आभूषण समेत 4.17 किलो वजनी आभूषणों को जब्त किया है। आयकर विभाग तथा पुलिस द्वारा जब्त आभूषणों तथा अन्य सामान की कीमत 2 करोड़ 57 लाख 90 हजार 565 रुपए बताई गई है।
1.22 करोड़ रुपए की शराब जब्त

गुजरात नशाबंदी अधिनियम एक्ट 1949 के तहत 3 नवंबर से 25 नवंबर तक राज्य में 11602 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत 2,32,424 रुपए बताई जा रही है। वहीं विदेशी शराब 41,417 बोतल जब्त की हैं। इसकी कीमत 94,11,386 रुपए बताई गई है। इसमें सूरत सिटी पुलिस ने 40,71,010 रुपए और सूरत ग्राम्य पुलिस ने 81,50,532 रुपए समेत 1,22,21,542 रुपए की शराब जब्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो