सीबीएसई विद्यार्थियों को देनी पड़ेगी गुजरात बोर्ड की परीक्षा
- बेसिक गणित के साथ गुजरात बोर्ड की 11वीं साइंस ए ग्रुप में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को होगी परीक्षा
- गुजरात बोर्ड की परीक्षा पास करने पर ही सीबीएसई विद्यार्थियों का प्रवेश रखा जाएगा मान्य
- गुजरात बोर्ड की ओर से दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी परीक्षा
सूरत
Published: December 05, 2021 08:02:54 pm
सूरत.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के कई विद्यार्थियों ने बेसिक गणित पास कर गुजरात बोर्ड की 11वीं साइंस ग्रुप ए में प्रवेश लिया हैं। स्कूलों ने भी ऐसे विद्यार्थियों को साइंस ए ग्रुप में प्रवेश दिया हैं। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का तय किया है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए गुजरात बोर्ड नेे दिसंबर के तीसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित की है। परीक्षा पास होने पर ही इन विद्यार्थियों के प्रवेश को मान्य रखा जाएगा।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। 10वीं में विद्यार्थियों को स्टैंडर्ड और बेसिक गणित विषय के दो विकल्प दिए जाने लगे हैं। स्टान्डर्ड गणित के साथ 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को 11वीं साइंस ए ग्रुप में प्रवेश दिया जाता है। बेसिक गणित के साथ 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी को 11वीं साइंस बी ग्रुप में प्रवेश दिया जाता है। इस साल कोरोना के कारण 10वीं के सभी विद्यार्थियों को मास प्रमोशन का लाभ देते हुए पास कर दिया गया है। परिणाम आने के बाद सीबीएसई के कई विद्यार्थियों ने गुजरात बोर्ड 11वीं साइंस में प्रवेश लिया है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पता चला कि गुजरात बोर्ड के कई स्कूलों ने बेसिक गणित के साथ 10वीं पास करने वाले सीबीएसई के विद्यार्थियों को 11वीं साइंस ए ग्रुप में प्रवेश दे दिया है। इसलिए गुजरात बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का फैसला किया है। इस संदर्भ में गुजरात बोर्ड की ओर से परिपत्र जारी किया गया है। जिन्होंने बेसिक गणित के साथ 11वीं साइंस ए ग्रुप में प्रवेश लिया है उन्हें गुजरात बोर्ड के गणित विषय की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से देनी होगी। परीक्षा पास करने पर ही विद्यार्थी का 11वीं साइंस ए ग्रुप का प्रवेश मान्य रखा जाएगा।
- सभी डीईओ को सूचना और परीक्षा फॉर्म
गुजरात बोर्ड ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है। सीबीएसई 11वीं बेसिक गणित पास कर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को गुजरात बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया है। परिपत्र के साथ गुजरात बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भी जारी किया है। इस परीक्षा फॉर्म के अनुसार विद्यार्थियों को हॉल टिकट दिया जाएगा और उनकी परीक्षा ली जाएगी।
- जुलाई 2021 का बोर्ड प्रश्नपत्र रखें ध्यान
सीबीएसई विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम और परीक्षा में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए गुजरात बोर्ड ने जुलाई 2021 में ली गई पूरक परीक्षा के प्रश्नपत्र को ध्यान में रख तैयारी करने का निर्देश दिया है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो। विद्यार्थी बिना तनाव के गणित की परीक्षा देकर अपना प्रवेश मान्य रख सके।
विद्यार्थियों के हित में फैसला
नियम के अनुसार बेसिक गणित के साथ 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी को साइंस ए ग्रुप में प्रवेश नहीं दिया जाता है। लेकिन गुजरात बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में रहकर यह निर्णय किया है। जिससे विद्यार्थियों का साल ना बिगड़े और उनका मनोबल भी ना टूटे। इसलिए गुजरात बोर्ड ने अपने स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का तय किया है।
राज्य के कई जिले में है ऐसे विद्यार्थी:
राज्य के अहमदाबाद, गुजरात, कच्छ, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, भरूच और आणद जिले के स्कूलों ने सीबीएसई 10वीं साइंस के विद्यार्थियों को साइंस ए ग्रुप में प्रवेश दिया है। ऐसे 41 विद्यार्थी बोर्ड के ध्यान में आए हैं। उनकी गुजरात बोर्ड दिसंबर के तीसरे सप्ताह में परीक्षा लेगा।

सीबीएसई विद्यार्थियों को देनी पड़ेगी गुजरात बोर्ड की परीक्षा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
