सूरत

डांग जिले में रही मकर संक्रान्ति की धूम

दिनभर खूब उड़ाई गईं पतंगें

सूरतJan 15, 2019 / 10:36 pm

Sunil Mishra

डांग जिले में रही मकर संक्रान्ति की धूम


वांसदा. डांग जिले के वघई और आहवा में मकर संक्रान्ति का त्योहार सोमवार को लोगों ने उत्साह के साथ मनाया। पूरे आकाश में रंगबिंरगी पतंगें ही दिखाई देती रहीं। बच्चे, बूढ़े से लेकर सभी वर्गों के लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। पतंगबाजी के साथ साथ लोगों ने गन्ना, चिक्की, लड्डू, उंधिया, जलेबी जैसे पकवानों की दावत भी उड़ाई और डीजे पर नाच गाकर मकर संक्रान्ति को आनंद के साथ मनाया।
लोगों ने इस दौरान खुलकर दान दिया
आहवा और वघई में सेवा धाम डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट द्वारा इस पर्व के उपलक्ष्य में सेवाधाम के छात्रालय में रहने वाले बच्चों के लिए अन्नदान भी एकत्र किया गया। वघई के अग्रणी घनश्याम पटेल, पंकज पटेल, सुभाष बोरसे, रवि सूर्यवंशी समेत कई लोगों ने अंबामाता मंदिर, वघई चार रास्ता, आशा नगर मे स्टॉल लगाकर अन्न दान एकत्र किया। लोगों ने इस दौरान खुलकर दान दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.